आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं टीवी कलाकार हार्दिक हुंडिया का इन्दौर में भव्य स्वागत
धार्मिक क्षेत्र मध्यप्रदेश से मुझे विशेष लगाव – हुंडिया
इंन्दौर। जिन शासन के सच्चे हित चिंतक, ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुम्बई इंटनेशनल डायमंड व्यापारी, स्टार रिपोर्ट मैगजीन के प्रधान सम्पादक व प्रसिद्ध धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टीवी कलाकार हार्दिक हुंडिया 20 जून को दोपहर विमान से इन्दौर पधारेl इंदौर विमानतल पर आईजा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार हरण, प्रदेश महासचिव प्रदीप जैन, आईजा के जिलाध्यक्ष हेमंत जैन, जिनेश्वर जैन, राजेश जैन (दद्दू ), आशीष जैन, उमेश कोठारी, पीयूष जैन, अंकित हरण आदि ने उनका भव्य स्वागत किया। वहाँ से तुरंत वे एयरपोर्ट के निकट नवग्रह जिनालाय में पहुँचे जहाँ उन्होनें मध्यप्रदेश के जैन पत्रकारों व समाजजनों से जिन शासन के महत्व व उसकी प्रभावना पर विस्तृत चर्चा की।
अनूप मण्डल की जैन विरोधी गतिविधियों पर टिप्पणी करते हुए हुण्डियाजी ने कहा कि बुराई का समय ज्यादा नही रहता यही कारण है कि आज देश व जैन समाज विरोधी अनूप मण्डल के खिलाफ राजस्थान सरकार ने सशक्त कदम उठाते हुए उनका अवैध मन्दिर तक जमींदोज कर दिया। उन्होनें जैन समाज के बच्चों के विवाह देरी से होने, समाज का राजनीती मे घटता प्रतिनिधित्व, व जैन साधुओं में आने वाली शिथिलता को रोकते हुए उन्हें पुनः धर्म में स्थापित करने जैसे कई मुद्दों पर अपना मार्गदर्शन दिया। मध्यप्रदेश आने पर उन्होनें कहा कि यह भूमि धर्म गुरुओं की भूमि होने से इससे मेरा विशेष लगाव रहा है। हुंडियाजी का सभी पत्रकारों ने मोतियों की माला पहना कर सम्मान किया।
आईजा मध्यप्रदेश ने मध्यप्रदेश आगमन पर उन्हें स्मृति चिन्ह भेट किया। आईजा मध्यप्रदेश अध्यक्ष राजकुमार हरण ने बताया कि हुंडिया लम्बे समय बाद मध्यप्रदेश में धार्मिक समारोह में शामिल होने मोहनखेड़ा तीर्थ के लिए आये है जहाँ वे गुरु मन्दिर पर सेवा पूजा कर गुरुजनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लेते हुए साधर्मिक बन्धुओं से परिचर्चा कर पुनः फ्लाईट से मुंबई लौटेंगे। जिला अध्यक्ष हेमन्त जैन ने संचालन किया आईजा प्रदेश महामंत्री प्रदीप जैन ने आभार मानते हुए उनके नगर आगमन पर आभार माना l
(मध्य प्रदेश स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़ की रिपोर्ट)