अरविंद केजरीवाल को गुजरात में था हमले का डर? प्रेसवार्ता से पहले उतरवाए गए सब के जूते !

0
182

गुजरात के दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव में हर सीट पर लड़ने का ऐलान किया। इस दौरान सबसे खास ये बात ये रही ये कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए पत्रकारों, आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं समेत सभी लोगों से जूते-चप्पल बाहर ही उतरवा लिए गए।

दरअसल सोमवार को अहमदाबाद में केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में के दौरान केवल कुछ पुलिसकर्मी ही जूते पहने हुए ही नजर आए। ऐसे में आशंका ये जताई जा रही है कि केजरीवाल पर हमले के डर से ही लोगों से बाहर ही जूते उतरवा लिए गए।

केजरीवाल पर कई बार हो चुके हैं हमले

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भारतीय राजनीति के इतिहास में शायद सार्वजनिक जगहों पर सबसे ज्यादा जूतें, चप्पल, थप्पड़ खाने वाले मुख्यमंत्री होंगे। केजरीवाल पर स्याही, अंडा, जूतें, चप्पल और थप्पड़ पड़ना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई बार कई अन्य सार्वजनिक जगहों पर उन पर इस तरह के हमले होते रहे हैं।

मौके पर मौजूद लोगों में चर्चा थी कि अरविंद केजरीवाल पर हमला न हो जाए, इसलिए डर व सावधानी बरतते हुए जूते-चप्पल उतरवाए गए। पूर्व में कई बार केजरीवाल पर हमले की घटनाएं हो चुकी हैं।

2022 होने वाले विधानसभा चुनाव ताल ठोंकेगी AAP

अगले साल 2022 के अंतिम तक गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में बीजेपी का पिछले 20 सालों से कब्जा है। प्रदेश में मुख्य तौर पर बीजेपी और कांग्रेस दो ही मुख्य दल सक्रिय हैं। ऐसे में AAP प्रदेश में नई ताकत बनकर उभरने की तैयारी में है। पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here