अब कांग्रेस के अंदर उठने लगी है असंतुष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की माँग

0
256

पार्टी अध्यक्षा सोनिया गाँधी की ओर से बड़ा दिल दिखाने और सभी विवादों को भुलाकर साथ मिलकर काम करने की अपील के बावजूद चिट्ठी बम फोड़ने वाले नेता मानने को तैयार नहीं दिखते। जिससे कांग्रेस में विवाद फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के अंदर अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी हैं। पार्टी के कई नेताओं का मानना है कि पत्र के मामले में आलाकमान को फौरन सख्त रुख अपनाते हुए कड़ा संदेश देना चाहिए। इस बीच, ऐसे संकेत हैं कि असंतुष्ट नेता अपनी आगे की रणनीति बनाने के लिए जल्द एक और बैठक कर सकते हैं।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व जिस तरह इस विवाद से निपट रहा है, उससे असंतुष्ट नेताओं के हौसले बढ़ रहे हैं। कांग्रेस कार्यसमिति में सात घंटे की चर्चा और पार्टी अध्यक्ष के सबकुछ भूलकर आगे के आग्रह के बाद भी असंतुष्ट नेता बयानबाजी कर रहे हैं। इसलिए, पार्टी को इस मामले में फौरन सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

पत्र लिखने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग सीडब्लूसी में भी उठी थी। कांग्रेस कार्यसमिति की सोमवार को हुई बैठक के बाद पार्टी ने संसद से संबंधित लिए गए निर्णयों में असंतुष्ट नेताओं को संदेश देने की कोशिश की है। लोकसभा में पार्टी ने मनीष तिवारी और शशिथरुर को कोई जगह नहीं दी है।वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और उपनेता आनंद शर्मा का कद कम करते हुए पांच सदस्य समिति का गठन किया है। इस समिति में अहमद पटेल, जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल को भी शामिल किया गया है। अभी तक राज्यसभा में पार्टी के निर्णय आजाद व आनंद शर्मा लेते थे।

उधर, असंतुष्ट नेताओं को भी अब यह अहसास होने लगा है कि पार्टी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। पत्र में दिए गए सुझावों पर अमल करने के बजाए पार्टी के अंदर उन्हें ही निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में असंतुष्ट नेता आगे की रणनीति तय करने के लिए जल्द बैठक कर सकते हैं। असंतुष्ट नेताओं में से एक नेता ने कहा कि अभी हम पार्टी का इंतजार कर रहे हैं। आगे की रणनीति तय करने के लिए जल्द बैठक करेंगे।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ये कांग्रेस के लिए मुश्किल वक्त है लेकिन यदि पार्टी को नए जोश और विश्वास के साथ आगे बढ़ना है तो इन पुराने मठाधीशों को किनारे करना ही होगा। चिट्ठी लिखने वालों में दरअसल अधिकतर वही नेता हैं जिनका कोई ख़ास जनाधार नहीं रहा है और उन्होंने कांग्रेस के दौर में सत्ता का अधिकतम लाभ लिया है। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के दौरान भी कहते रहे कि वह अकेले ही भाजपा और उसकी गलत नीतियों के खिलाफ मुखर होकर लड़ रहे हैं। पार्टी के कोई ‘ओल्ड एज’ बड़े नेता खुलकर भाजपा के खिलाफ नहीं बोलते हैं। जब राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने तब भी पार्टी के अंदर से यह बात बार-बार उठती थी कि वह चाह कर भी पार्टी में अपने मन मुताबिक बदलाव नहीं कर पा रहे हैं।

जब 2019 में लोकसभा चुनाव के हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल ने पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया तब भी इन पुराने मठाधीशों में से कोई जिम्मेदारी लेने को सामने नहीं आया। पार्टी के भीतर अब राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले अधिकतर नेताओं और देश भर में युवा कार्यकर्ताओं का मानना है कि अब पार्टी को बेमतलब ऐसे मठाधीशों को ढोने की बजाय यंग ब्रिगेड को आगे बढ़ाना चाहिए। तभी पार्टी इस मुश्किल वक्त में पूरी ताकत से उभर कर सामने आ सकेगी। पार्टी के सूत्रों का यह भी कहना है कि अब पार्टी के भीतर राहुल गांधी के मन मुताबिक बदलाव संगठन में होने लगे हैं, जिससे आगे जाकर उनकी जिम्मेदारी संभालने के बाद पार्टी पूरी ताकत से काम कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here