अडानी-हिंडनबर्ग विवाद पर बोले अमित शाह- “छिपाने के लिए कुछ नहीं”

0
97

हिंडनबर्ग-अडानी विवाद पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार (14 फरवरी, 2023) को पहली बार बयान दिया है। शाह ने मंगलवार को ANI को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि इस पर कोई टिप्पणी करना सहीं नहीं होगा, क्योंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। शाह ने कहा कि इसमें बीजेपी के लिए छिपाने जैसी कोई बात नहीं है और न ही डरने की जरूरत है। बता दें, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्षी पार्टियों ने भारतीय जनता पार्टी पर उद्योगपति गौतम अडानी का बचाव करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने संसद से लेकर सड़क तक प्रदर्शन किया था।

अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर विचार कर रहा है। एक मंत्री के तौर पर मेरे लिए इस मामले पर टिप्पणी करना सही नहीं है, लेकिन इसमें बीजेपी के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 7 फरवरी, 2023 को लोकसभा में केंद्र सरकार पर गौतम अडानी को लेकर हमला बोला था। गांधी ने पीएम मोदी पर गौतम अडानी के साथ संबंधों को लेकर सवाल उठाए थे। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी और गौतम अडानी की तस्वीर दिखाते हुए कई सवाल दागे थे।

पीएम मोदी के जादू से गौतम अडानी नंबर-2 पर पहुंच गए: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने गौतम अडानी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कहा था कि पीएम मोदी के जादू से गौतम अडानी ने अरबपतियों की लिस्ट में 609 नंबर से 2 नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने सवाल किया कि अडानी की सफलता के पीछे किसका हाथ है। अडानी और पीएम मोदी के बीच क्या संबंध है?

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा था कि आखिर वो कौन सा जादू था, जिसने अडानी को दो नंबर पर पहुंचा दिया। राहुल गांधी ने कहा कि पहले अडानी के हवाई जहाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाते थे और अब अडानी पीएम के जहाज में जाते हैं। उन्होंने पूछा कि पीएम बताएं कि वो विदेश दौरे पर कितनी बार अडानी के साथ गए।

विशेष रिपोर्ट-

प्रकाश बारोड़
‘सह-संस्थापक’ -ELE India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here