अटल पेंशन योजना- रोज़ाना 7 रुपये जमा करके 60 साल की उम्र के बाद सलाना 60 हज़ार रुपये लीजिए पेंशन, वो भी मरते दम तक !

0
332

सरकारी कर्मचारियों को छोड़ दिया जाय तो प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले, किसान, दुकानदार समेत असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए सरकार की ये पेंशन योजना बड़े काम की है। इस स्कीम का लाभ पति-पत्नी दोनों ले सकते हैं। इसमें रोज 7 रुपए जमा कर सालाना 60 हजार रुपाए 60 साल के बाद पेंशन के रूप में मिलते हैं।

अटल पेंशन योजना का लाभ लेकर आप 60 साल की उम्र के बाद 60 हजार रुपए वार्षिक पा सकते हैं। यदि इसका लाभ पति-पत्नी दोनों लेते हैं तो 1 लाख 20 हजार वार्षिक पेंशन मिलती है। पेंशन की राशि प्रीमियम पर डिपेंड करती है। पेंशन की मिनिमम राशि 1000 रुपए और अधिकतम 5000 रुपए महीने तय की गई है। 

किसी भी बैंक में खाता खुलवाकर या पोस्ट ऑफिस से इसका लाभ लिया जा सकता है। इसके लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई। 40 साल से ज्यादा उम्र के लोग इसका लाभ नहीं ले सकते हैं। इसमें उम्र और 60 साल की उम्र के बाद मिललने वाली रकम के हिसा से प्रीमियम तय की जाती है। इसमें 100-1454 रुपए तक मंथली प्रीमियम देना होता है। 

जानिए कैसे तय होता है प्रीमियम और लाभ

ये है योग्यता और जरूरी दस्तावेज-

– आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए |

– उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए |

– आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए तथा

 – बैंकखाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए

– आवेदक का आधार कार्ड

– मोबाइल नंबर 

– पहचान पत्र

– स्थायी पता का प्रमाण

– पासपोर्ट साइज फोटो

इनकम टैक्स समेत ये लाभ भी

इस योजना के तहत पेंशन प्लान लेने पर इनकम टैक्स में सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत निवेशक को 50000 की इनकम टेक्स डिडक्शन प्रदान की जाएगी। इसके अलावा यदि पेंशन पाने वाली की मृत्यु हो जाती है तो ये पेंशन उसके पति/पत्नी या नॉमिनी को ट्रांसफर कर दी जाती है। यानी पेंशन का लाभ परिवार में किसी न किसी को मिलता रहेगा। यदि पेंशन का लाभ लेने वाले की मृत्यु 60 साल से पहले हो जाती है उस अवस्था में भी पेंशन उसके नॉमिनी को प्रदान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here