प्रदेश सरकार ने हिमाचल में आने के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी है। शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, प्रदेश में प्रवेश के लिए हिमाचल सरकार के कोविड ई-पास पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। इससे सबसे ज्यादा राहत पर्यटकों को मिली है। प्रदेश में होटल व अन्य पर्यटन यूनिटों को खोलने व संचालन का फैसला लिया गया है।
Intrastate public transport would be allowed with 50 percent occupancy. Section 144 lifted and no requirement of RTPCR tests for entering the State. Corona curfew to continue from 5pm to 5am.
— IPR, Himachal (@dprhp) June 11, 2021
अब प्रदेश में 14 जून से कोरोना कर्फ्यू शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। धारा 144 खत्म कर दी गई है। सुबह नौ से शाम पांच बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी। प्रदेश में 14 जून से राज्य के भीतर ही बसें चलेंगी। कोरोना की बंदिशों के चलते बसों में 50 फीसदी सीटों पर ही यात्री बैठ सकेंगे। फिलहाल बाहरी राज्यों के लिए अभी बस सेवाएं शुरू नहीं होंगी। प्रदेश में होटल व अन्य पर्यटन यूनिटों को खोलने व संचालन का फैसला लिया गया है। निजी वाहन, ऑटो, टैक्सी आदि भी 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ चल सकेंगे। वहीं, शादी वअंतिम संस्कार समारोह में अभी भी 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। नए निर्देश 14 जून सुबह छह बजे से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
बता दें प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों का असर करने का अब पर्यटन क्षेत्र पर व्यापक असर पड़ा है। सूबे के प्रमुख पर्यटक शहरों शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी में पर्यटन गतिविधियां ठप पड़ी थीं। हालांकि पिछले एक सप्ताह से कम संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंच रहे हैं। लेकिन कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों से सारा मजा किरकिरा हो रहा था। लेकिन शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में पर्यटकों को बड़ी राहत दी गई है। अब पर्यटकों की संख्या बढ़ने से न सिर्फ व्यवसायिक संस्थानों में रौकन बढ़ जाएगी, बल्कि सभी की आमदनी में भी इजाफा होगा।
पिछले 10 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश में 65 हजार से ज्यादा लोगों ने प्रवेश किया है। कोविड ई पास साफ्टवेयर पर 29 हजार 548 पास जारी किए गए जबकि 65 हजार 384 लोग प्रदेश के अंदर दाखिल हुए। इनमें सोलन में 14866, कांगड़ा में 12733, ऊना में 9742, कुल्लू में 6471, शिमला में 5307, मंडी में 4628, हमीरपुर में 115, बिलासपुर में 2615, सिरमौर में 2216, चंबा में 2184, लाहौल स्पीति में 337 और किन्नौर में 190 लोग पहुंचे हैं।