सुबह शाम तेरी इबादात मैं बिताया हमने…

0
242

मानव अधिकार संघ के जिला कोषाध्यक्ष जावरा निवासी शब्बीर भाई बोहरा अत्तार समाज के अपने साथीयो के साथ सभी सपत्नीक 1माह के लिए रमजान मनाने ईरान जाने पर औऱ वापस आने मानव अधिकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश बारोड़ , रतलाम जिला अध्यक्ष प्रदीप दसेड़ा मानव अधिकार संघ के जिला मीडिया प्रभारी अब्बास भाई बीज वाला , जिला महासचिव मुस्तफा सेफ, नगर अध्यक्ष करणसिंह देवड़ा, वसीम भाई कैमरा मेन, अज़मत मिर्जा, संजीव सैनी, पुखराज सोनगरा एडवोकेट, रईस मन्शुरी ढोढर, आदी ने अपने सभी साथियों के साथ उनके ऑफिस पर जाकर उन्हें पुष्प माला पहनाकर औऱ मिठाई खिलाकर सवागत किया औऱ कुशलता पूछी.

इस अवसर पर मानव अधिकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश पांचाल आजाद औऱ इंदौर की जिला अध्यक्ष पायल शर्मा शब्बीर भाई बोहरा अत्तार से कुशलक्षेम पूछी. जब शब्बीर भाई जा रहे थे तो उनसे सभी ने कहा था कि यहाँ को औऱ सभी को भूल जाना औऱ इबादत मैं ही मन लगाना , तथा देश औऱ दुनिया के लिये अमन औऱ चेन की दवा करना..

शब्बीर भाई कहते हैं कि-
सुबह शाम तेरी इबादात मैं बिताया हमने
खुद को तेरे कदमो मैं बिछाया हमने !

हमारे सहयोगी-
रईस ख़ान की रिपोर्ट !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here