सरकारी नौकरी अपडेट्स – जानिए सरकारी क्षेत्र में नौकरी के लिए नए अवसर

0
237

हमेशा से ही युवाओं का रूझान सरकारी नौकरी की तरफ ज्यादा रहा है। सरकारी नौकरी को सुरक्षित भविष्य के विकल्प के रूप में देखा जाता है, इसलिए कुछ भर्तियों पर भी आवेदन करने वालों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। ऐसे में तैयारी कर रहे युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन निकलने का इंतजार करते हैं। कभी-कभी तो आवेदन निकल जाते हैं और उम्मीदवारों को पता ही नहीं चलता है और उनको फिर से नौकरी पाने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता है। इसीलिए हम प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट देते आ रहे हैं। आईये आज सरकारी नौकरी की फ़िलहाल आयी भर्तियों पर नज़र डालते हैं।

एक इंटरव्यू के आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी
बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भर्ती अभियान के माध्यम से डिजिटल सेल्स ऑफिसर समेत अन्य कई पदों पर भर्ती की जाएंगी। इन पदों पर उम्मीदवार 30 नवंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और जीडी के आधार पर किया जाएगा।

रेलवे में इंजीनियर बनने का बेहतरीन अवसर
रेल मंत्रालय के तहत एक मिनी रत्न पब्लिक सेक्टर कंपनी RITES Limited ने इंजीनियर के 170 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां सिविल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्मीदवारों के लिए हैं। आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट rites.com मिल जाएंगी।

LDC के पदों पर भर्तियां, 10वीं, 12वीं पास और स्नातक करें आवेदन
केरल स्टेट को-ऑपरेटिव सर्विस एग्जामिनेशन बोर्ड ने लोअर डिवीजनल क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार LDC पदों पर आवेदन करना चाहते हैं,  वे आधिकारिक वेबसाइट csebkerala.org पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तिथि 02 दिसंबर, 2020 निर्धारित की गई है। इन पदों पर 10वीं, 12वीं और स्नातक कर चुके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एक इंटरव्यू के आधार पर SAIL में सरकारी नौकरी
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) में सरकारी नौकरी का शानदार मौका सामने आया है। इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर, 2020 से पहले आवेदन करा लें। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवारों के लिए 41 वर्ष अधिकतम आयु निर्धारित की गई है। तो फिर देर किस बात की, आज ही तुरंत करें आवेदन।

ऑनलाइन इंटरव्यू से होगा चयन, युवाओं के लिए शानदार मौका
भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने टेक्नीशियन अपरेंटिस और अटेंडेंट ऑपरेटर के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए 18 से 27 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे। इच्छुक उम्मीदवार 22 नवंबर, 2020 से पहले ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://iffco.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। खास बात यह है कि उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

प्रेस काउंसिल स्टेनोग्राफर भर्ती
प्रेस काउंसिल में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी का शानदार मौका है। स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। 18 से 27 वर्ष के बीच की उम्र वाले उम्मीदवार 7 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here