शिक्षा मंत्रालय के ‘स्वयं’ पोर्टल से घर बैठे फ्री में करें ऑनलाइन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कई कोर्स

0
121

आजकल लगभग हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से विभिन्न समस्याओं का गैर-परंपरागत तरीके से समाधान तलाशा जाता है ताकि भविष्य में उनका स्वत: हल हो सकें। जाहिर है कि ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की जानकारी रखने वाले प्रोफेशनल्स की मांग भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में कोविड-19 महामारी के दौर में शिक्षा मंत्रालय घर बैठे नि:शुल्क ऑनलाइन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का कोर्स करने का मौका दे रहा है। मंत्रालय के ‘स्वयं (SWAYAM)’ पोर्टल पर विभिन्न क्षेत्रों के फ्री ऑनलाइन कोर्स चलाये जा रहे हैं, इनमें से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के कोर्सेस भी शामिल हैं। पोर्टल पर यूजीसी से लेकर एईसीटीई, आईईटी, आईआईएम, विभिन्न यूनिवर्सिटी और अन्य शिक्षा संस्थानों या संगठनों द्वारा कई कोर्सेस उपलब्ध हैं।

कैसे ज्वाइन करें ऑनलाइन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स?

शिक्षा मंत्रालय ‘स्वयं (SWAYAM)’ पर संचालित किये जा रहे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्सेस को ज्वाइन करने के लिए आपको swayam.gov.in पोर्टल पर विजिट करना होगा। इसके बाद ‘कोर्स कैटलॉग’ में ब्राउज करके या ‘सर्च कैटलॉग’ के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्सेस सर्च करना होगा। इसके बाद प्राप्त रिजल्ट्स में से अपनी इच्छानुसार कोर्स का चुनाव करके ज्वाइन या ऑनलाइन इनरोल कर सकते हैं।

देश भर के विश्वविद्यालय और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न यूजी और पीजी कोर्सेस में दाखिला ले चुके छात्र-छात्राएं यदि ये स्वंय पोर्टल पर ऑनलाइन कोर्स करते हैं तो इसका क्रेडिट ट्रांसफर उनके कोर्स में ट्रांसफर किया जाएगा। स्वयं (SWAYAM)’ पर संचालित किये जा रहे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्सेस को 58 हजार से अधिक प्रोफेशनल्स और छात्र-छात्राएं ज्वाइन कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here