रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 15 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच आयोजित होने जा रही मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी के पहले चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी 1) भर्ती परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/ के माध्यम से पूरा शेड्यूल देख सकते हैं, इसके अलावा खबर में आगे डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है, उसके माध्यम से आसानी से चेक कर सकते हैं।
शेड्यूल के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा 4 दिनों तक 90-90 मिनट की दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:30 से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 03:00 बजे से शुरू होगी। परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा। बता दें कि बोर्ड जल्द ही अपनी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड करेगा। इसके लिए सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।
इस साल रेलवे में 1.4 लाख उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। मालूम हो कि रेलवे बोर्ड उम्मीदवारों के लिए यात्रा की दूरी और समय को कम करने की योजना बना रहा है। जिससे उम्मीदवारों को उनके राज्य में ही परीक्षा केंद्र आवंटित हो सके। इतना ही नहीं, उम्मीदवारों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की भी कवायद की जा रही है।
नोट– करियर और एजुकेशन से जुड़े किसी भी सवाल के लिए हमारे विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं। अपनी डिटेल्स के साथ आप हमें अपना सवाल 📱 9650148575 पर व्हाट्सएप करें।