राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस बोली- भ्रष्टाचार की जेपीसी से जांच कराए सरकार

0
166

राफेल विमान सौदे का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि फ्रांस में भारत के साथ हुए 36 राफेल विमानों के सौदे में भ्रष्टाचार के ताजा खुलासों से साफ है कि इसमें बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। कांग्रेस ने आगे कहा कि मोदी सरकार को बिना देर किए इस सौदे में हुई गड़बड़ी की सयुंक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच करानी चाहिए।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी बार-बार सबूतों के साथ कहती रही है कि राफेल सौदे में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नही दिया। फ्रांस में इस सौदे में हुए भ्रष्टाचार को लेकर नए खुलासे हुए है और पूरे प्रकरण की जांच हो रही है इसलिए भारत सरकार को भी जेपीसी से मामले की जांच करवानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि फ्रांस की जांच एजेंसी पीएफएन ने राफेल सौदे में हुई गड़बड़ी की जांच शुरू कर दी है। फ्रांस की सरकार को इसमें भ्रष्टाचार नजर आया है इसलिए उसने मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी है तो भारत सरकार को भी जेपीसी से जांच कराने में हिचकना नहीं चाहिए।

प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी इस मुद्दे पर सरकार से सवाल किए हैं और संसद के आगामी सत्र में भी इसको लेकर प्रश्न पूछे जाएंगे। उनका कहना था कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है और देश की सुरक्षा से किसी भी तरह के समझौते को बदार्श्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रक्षा मामलों में किसी भी तरह की हेराफेरी और भ्रष्टाचार करने पर सख्त सजा का प्रावधान है। रक्षा सौदे में बिचौलियों की भूमिका का तो कोई प्रावधान ही नहीं है इसलिए राफेल में प्रथम दृष्टया यही भ्रष्टाचार का मामला बनता है और इसकी जांच आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here