If Pakistan changes its current culture of hatred against religions in India and stops its support of cross-border terrorism against our people, we can attempt a genuine culture of peace in South Asia and beyond: Ashish Sharma, First Secretary of India’s permanent mission at UN pic.twitter.com/sZwgQJnnmE
— ANI (@ANI) December 2, 2020
आतंकवाद और धार्मिक भेदभाव के मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर बड़े मंच पर खरी-खरी सुनाई है। भारत ने यूएन के मंच से पाकिस्तान को लताड़ा है। भारत की तरफ से सचिव आशीष शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान ने पहले ही इस सभा द्वारा पिछले साल पारित संस्कृति के प्रस्ताव का उल्लंघन किया है।
Last month, Pakistan arbitrarily transferred the management of the Sikh holy shrine – Kartarpur Sahib Gurudwara, from Sikh Community body, to the administrative control of a non-Sikh body: Ashish Sharma, First Secretary of India’s permanent mission at UN https://t.co/tbAIRjdaTd
— ANI (@ANI) December 2, 2020
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सिखों के पवित्र स्थान करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधन को सिख समुदाय के निकाय से गैर-सिख निकाय के प्रशासनिक नियंत्रण में स्थानांतरित कर दिया।
आगे कहा कि अगर पाकिस्तान भारत में धर्मों के खिलाफ नफरत की अपनी मौजूदा संस्कृति को बदलता है और हमारे लोगों के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद के अपने समर्थन को रोकता है तो हम दक्षिण एशिया और उसके बाहर शांति की वास्तविक संस्कृति का प्रयास कर सकते हैं।