“यदि हम इस समय को खराब कर देंगे तो लोकतंत्र का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा”

0
67

लोकसभा की अपनी सदस्यता गंवाने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वीडी सावरकर को  लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर एकनाथ शिंदे द्वारा विरोध जताने के बाद अब  शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी जवाब दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि वह हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं। इस दौरान उन्होंनें कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनका अपमान करने से बचने को कहा।

उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक जिले के मुस्लिम बहुल कपड़ा शहर मालेगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि सावरकर हमारे आदर्श हैं और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सावरकर ने 14 साल तक अंडमान सेलुलर जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेलीं। हम केवल उनकी पीड़ाओं को पढ़ सकते हैं। यह बलिदान का एक रूप है। हालांकि इस दौरान ठाकरे ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को भड़काने के लिए जानबूझ कर प्रयास किए जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) तीन दलों- शिव सेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए बनाया गया था, लेकिन आपको जानबूझ कर उकसाया जा रहा है। यदि हम इस समय को खराब कर देंगे तो लोकतंत्र का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में 2024 का चुनाव आखिरी चुनाव होगा।

गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया। अपनी अयोग्यता को लेकर दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने शनिवार को कहा, “मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते हैं”।

उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर उठाये सवाल
इस दौरान उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और महाराष्ट्र सरकार पर भी निशाना साधा। ठाकरे ने आरोप लगाया कि जिनका देश के स्वतंत्रता आंदोलन से कोई संबंध नहीं है, वे लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लड़ाई उनके फिर से सीएम बनने की नहीं है। वह लोकतंत्र और आजादी को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।

केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का भी लगाया आरोप
इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि एनसीपी नेता अनिल देशमुख की छह साल की पोती से जांच एजेंसियों ने पूछताछ की। इतना ही नहीं लालू प्रसाद यादव की गर्भवती बहू से तब तक पूछताछ की गई जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। ठाकरे ने कहा ‘यदि आप सत्ता में बैठे लोगों की आलोचना करते हैं, तो पुलिस आपके पीछे होगी। उन्होंने पूछा कि क्या हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने इसके लिए अपनी जान दी?

शिंदे पर साधा निशाना
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने हैरानी जताई कि भाजपा में अच्छे और ईमानदार लोग दूसरी पार्टियों से लाए गए भ्रष्ट लोगों को कैसे बर्दाश्त कर रहे हैं। सीएम शिंदे पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद गंवाने का अफसोस नहीं है, लेकिन अच्छा काम करने वाली सरकार को बेशर्मी से गिरा दिया गया। 

सूरत की अदालत ने सुनाई है सजा
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के एक मामले में दोषी करार दिया गया था। साथ ही अदालत ने दो साल की सजा भी सुनाई थी। सजा मिलने के अगले ही दिन यानी शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी करके वर्तमान कानून के मुताबिक राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी थी। 

विशेष रिपोर्ट-
अजय क्रांतिकारी
‘पॉलिटिकल एडिटर’ -ELE India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here