मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की चार हजार भर्तियां

0
196

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की ओर से कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो सकती है। बोर्ड ने 4000 वैकेंसी का शॉर्ट नोटिफिकेशन कुछ दिनों पहले जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होगी। शॉर्ट नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया था कि विस्तृत नोटिफिकेशन 25 नवंबर को जारी किया जाएगा लेकिन अभी तक विस्तृत नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस भर्ती प्रक्रिया में कुछ दिनों की देरी हो सकती है।

कुल वैकेंसी में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 07 जनवरी और लिखित परीक्षा की तिथि 06 मार्च निर्धारित की गई है। विस्तृत नोटिफिकेशन आते ही हम आपको और जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 24 दिसंबर 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट – 07 जनवरी 2021
आवेदन में करेक्शन की लास्ट डेट – 12 जनवरी 2021
एमपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट – 06 मार्च 2021

बताया जा रहा है कि कांस्टेबल पदों के लिए 10वीं 12वीं की शैक्षणिक योग्यता मांगी जा सकती है। 
 
आयु सीमा 
न्यूनतम – 18 वर्ष और अधिकतम – 33 वर्ष । 
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी। 

चयन 
संभवत: अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएमटी) के आधार पर किया जाएगा।  

आपको यह भी बता दें कि शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती में महिला अभ्यर्थियों को ऊंचाई में 3 सेंटीमीटर छूट देने का निर्णय किया है। अब भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 158 की बजाय 155 सेंटीमीटर होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here