मध्य प्रदेश- डॉ अंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थ, CM तीर्थ दर्शन योजना में शामिल !

0
129

देश भर  में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई जा रही है। मध्य प्रदेश में  चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बड़ा एलान करते हुए डॉ. बाबा साहब अंबेडकर के पंचतीर्थ को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल करने का एलान किया। इसके कुछ देर बाद धर्मस्व विभाग ने पंचतीर्थ को योजना में शामिल करने की अधिसूचना भी जारी कर दी।  इसके अनुसार बाबा साहब से जुड़े पंचतीर्थों में जन्मस्थली महू, दीक्षा भूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली, चैत्य भूमि मुंबई, शिक्षा भूमि लंदन को शामिल किया गया। इसके अलावा वाराणासी स्थित संत रविदास मंदिर को भी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में जोड़ा गया है।

यहां यात्रा करने पर मिलेगा अनुदान

बाबा साहब के पंचतीर्थ में शिक्षा स्थल लंदन को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा श्रीलंका के सीता मंदिर, अशोक वाटिका तथा अंकोरघाट मंदिर कंबोड़िया यात्रा नियम, 2011 में शामिल किया है। यानी लंदन स्थित 10 किंग हेनीरज रोड स्थित स्मारक की यात्रा करने पर सरकार पात्रता अनुसार यात्री को लौटने पर अनुदान देंगी।

महू में बनेगी धर्मशाला

सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व है कि महू में यदि बाबा साहब का स्मारक बनाने का सौभाग्य मिला है तो हमें मिला है। उन्होंने कहा कि महू आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला निर्माण के लिए आवश्यक जमीन पर सेना की एनओसी मिल गई है। साढ़े तीन एकड़ जमीन को बाबासाहब मेमोरियल समिति को लीज पर देकर श्रद्धालुओं के रूकने, ठहरने समेत अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें सीएम ने एक पहले महू में अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में धर्मशाला निर्माण की घोषणा की थी।  

विशेष रिपोर्ट-
प्रवीण यादव
सह-संस्थापक : ELE India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here