देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने को लेकर विशेषज्ञ लगातार आशंकाएं जता रहे हैं। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विशेषज्ञों की मानें तो महामारी की तीसरी लहर आनी तय है। प्रदेश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए उन्होंने यह आशंका जताई। मुख्यमंत्री ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। ऐसे में कोई भी लापरवाही नहीं बरते। इसके अलावा उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और वैक्सीन लगाने का अनुरोध किया। सीएम शिवराज ने कहा कि वह प्रदेश में दोबारा लॉकडाउन की नौबत नहीं आने देना चाहते हैं।
ये बात सच है कि मध्यप्रदेश में संक्रमण नियंत्रण में दिखाई देता है। लेकिन दूसरा पहलू मैं दिखाना चाहता हूं। देश के कई राज्यों में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है। खतरनाक डेल्टा प्लस वेरियंट दुनिया के कई देशों में कहर बरपा रहा है : CM https://t.co/Zgg7edcM2J pic.twitter.com/LWMypCGSOi
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) July 2, 2021
मुख्यमंत्री ने कही यह बात
जानकारी के मुताबिक, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। तीन दिन पहले प्रदेश में सिर्फ 33 नए मामले मिले थे, जो पहले 38, फिर 40 और आज 43 हो गए। लोगों को कोरोना के प्रति निश्चित नहीं होना चाहिए। आप कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। फिलहाल, प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है और सरकार भी लगातार सैंपलिग करके महामारी को दोबारा फैलने को रोकने की कोशिश में लगी है। अगर आप कोरोना की तीसरी लहर से बचना चाहते है तो वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवाएं।
डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा भी बताया
दुनिया के अनेक देशों में दूसरे के बाद तीसरी,तीसरी के बाद चौथी लहर आने का क्रम जारी है।मध्यप्रदेश में अभी कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में है।लेकिन तीन दिन पहले 33 केस आए, दूसरे दिन 38, तीसरे दिन हुए 40 और आज 43 हुए। ये संकेत अच्छे नहीं है। थोड़े-थोड़े से ही स्थिति भयानक बनती है:CM
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) July 2, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ रहा है। दुनिया के कई देश इस वक्त महामारी की तीसरी और चौथी लहर की चपेट में आ चुके हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक 10 मरीज मिल चुके हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि विशेषज्ञ सितंबर-अक्टूबर तक कोरोना की तीसरी लहर आने का अनुमान जता रहे है, जिसके लिए सितंबर तक पूरी तैयारी करनी होगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने इंदौर में अन्य राज्यों से आने वालों संक्रमण फैलने की आशंका जताई। साथ ही, लोगों को सावधान रहने, मास्क लगाने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए।
विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़