म.प्र. के धार जिले के बिलोदा के किसान श्री मुन्नालाल जी भाकर के सुपुत्र रामचन्द्र भाकर ने देश भक्ति और जन सेवा का जज्बा दिल में होने के कारण देश भक्ति औऱ जन सेवा के संकल्प के साथ पुलिस सर्विस जॉइन किया। इनकी पहली पोस्टिंग इंदौर में 1983 मैं हुई। इसके बाद म.प्र. की अनेक तहसील और जिलों में काम किया हैं। श्री भाकर जनता में सिंघम के नाम से भी फेमस हैं। श्री भाकर ने बताया कि पीड़ित इंसान ही हमारे पास आता हैं और उसकी मदद करना हमारा फर्ज भी हैं। वो हम करते हैं और आगे भी करता रहूंगा क्योंकि मानवता भी यही कहती हैं।
आपको बता दें कि श्री भाकर पुलिसकर्मी होने के साथ-साथ पर्यावरण प्रेमी भी हैं । वो जहाँ भी सेवारत रहे पेड़ पौधे लगवाए हैं। इनका कहना है कि इस कार्य को आगे भी जारी रखूंगा। वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में बताया कि श्री भाकर धार्मिक प्रवृत्ति के भी हैं। इन्होंने अपनी निजी जमीन में कुछ जमीन संत महात्मा जी को आश्रम बनाने के लिए दान भी दी हैं। आपने पिता परिवार समाज औऱ गांव का नाम रोशन ही किया है।
जोबट के ग्राम वासियो औऱ मित्रो ने सरकार के निर्देश का ध्यान रखते हुए अपने सिंघम को शाल श्रीफल ओर पुष्प मालाओ से सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित शहर काजी साहब सरफराज भाई, सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मूलचंद यादव , आशीष भुरिया , रिटायर्ड DSP ऐश्वर्य शास्त्री , अरविंद तांबे , TI सुनील गुप्ता , ठाकुर महेन्द्र सिंह जी , बबलू महंत , समंदर पटेल , संजय , कैलाश , भगत जी मनासा , DSP अनिल सिंह जी पत्रकार फिरोज भाई आशीष वाघेला सचिन माहेष्वरी , प्रकाश बारोड़ सयद साहब , चांद पुर थाना प्रभारी श्री मोहन सिंह डाबर आदि ने सम्बोधितत किया। श्री शास्त्री जी परिवार के लोगो को कहा कि नौकरी में रहते हुए तनख़्वाह पूरी मिलती हैं और पति आधा मिलता हैं औऱ रिटायर होने के बाद तनख्वाह आधी मिलती हैं और पति पूरा मिलता हैं।
इस दौरान प्रकाश बारोड़ ने कहा कि मिली जूली खुशी गम कि भावनाओं के साथ हमारी शुभकामनाएं हैं । आज विदाई के इस मौके पर हमारी शुभकामना है कि आपके जीवन की शुभ शुरुआत हो। कार्यक्रम का सफल संचालन मुरलि पुरोहित ने किया और आभार अभिजीत भाकर ने माना औऱ कहा की आप सभी ने मेरे पिता जी को जो सम्मान औऱ प्यार दिया हैं उसके लिये मैं हमेशा आप का ऋणी रहूँगा।
विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़ एवं संवाददाता रईस खान