मध्य प्रदेश की बेटी ब्रिटेन की संसद- ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में ‘यंग अचीवर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित !

0
202

भारत देश की बेटी मयूरी चोरड़िया को ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ कॉमंस में यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट रहीं मयूरी ने सम्मान प्राप्त कर देश के साथ रतलाम का नाम भी गौरवान्वित किया है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह सम्मान बीते दिनों ब्रिटेन की संसद के हाउस ऑफ कॉमंस में मिनिस्टर ऑफ लोकल गवर्नमेंट एंड फैथ सारा ओहन के द्वारा दिया गया। 

अवॉर्ड सेरेमनी में ब्रिटेन के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट तथा एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी ऑफ कंजरवेटिव कमिटी, बॉब  ब्लैकमैन, मिनिस्टर ऑफ़ ट्रेड पॉलिसी, गेरिथ रिचर्ड थॉमस तथा संसद के अनेक सम्मानित एमपी तथा एमएलए शामिल थे। यह अवॉर्ड मयूरी को उनके द्वारा प्राप्त की गई विशेष उपलब्धियों के लिए तथा उनके द्वारा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और व्यवसायिक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए दिया गया। 

मयूरी ने अपने भाषण में कहा कि वे समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा ग्लोबल इकोनॉमी, सोशल वेलफेयर, एनवायरनमेंट इंपेक्ट और इकोनॉमिक एंपावरमेंट में विशेष सुधार लाना उनका मुख्य उद्देश्य है। वे बीते 20 वर्षों से इन सभी क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर कार्यरत हैं। मयूरी का उद्देश्य संपूर्ण विश्व में, शांति, अहिंसा तथा सद्भाव लाना है। 

अवॉर्ड लेने के दौरान मयूरी ने कहा कि यह अवॉर्ड सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि प्रत्येक भारतवासी का है। अंत में उन्होंने ब्रिटेन की संसद में ‘जय भारत’ बोल कर भारत का गौरव बढ़ाया और विदेशी भूमि पर भारत का परचम लहराया।

विशेष रिपोर्ट-

प्रवीण यादव
सह-संस्थापक : ELE India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here