मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी), भोपाल ने जेल भर्ती परीक्षा 2020 में प्रहरी पद के लिए द्वितीय चरण के लिए योग्य घोषित किए गए अभ्यर्थियों की शारीरिक नापजोख और शारीरिक प्रवीणता टेस्ट (PPT) का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
एमपीपीईबी के ताजा नोटिस के अनुसार, 10 अप्रैल 2021 को घोषित किए गए जेल परीक्षा 2020 रिजल्ट में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की नापजोख व शारीरिक दक्षता परीक्षा 12 जुलाई 2021 से 16 जुलाई तक प्रात: 7 बजे से 2 बजे तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, पुलिस परेड ग्राउंड, भोपाल में आयोजित की जाएगी।
12 जुलाई से शुरू हो रही अगले चरण की परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को रिजल्ट एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और समस्त मूल दस्तावेज व मूल दस्तावेजों की दो सेट छाया प्रति, दो फोटो व एमपीपीईबी पर दिए गए प्रपत्र में सूचना भरकर निर्धारित ग्राउंट में पहुंचना होगा।
एमपीपीईबी जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 का परिणाम 10 अप्रैल 2020 को जारी किया गया था। वहीं इस परीक्षा के आंसर की 4 जनवरी 2021 को जारी कर दिए गए थे।
मध्यप्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020 (17 दिसंबर छोड़कर) के बीच किया गया था। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हुई थी। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB ) ने जुलाई में राज्य सरकार के जेल विभाग में जेल प्रहरी पद पर 282 वैकेंसी निकाली थी।