भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी, 32.9 करोड़ डॉलर घटकर 578.45 अरब डॉलर

0
104

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 31 मार्च को समाप्त सप्ताह में 329 मिलियन डॉलर यानी 32.9 करोड़ डॉलर घटकर 578.449 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले के दो समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में अच्छी वृद्धि हुई थी और 24 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 5.977 अरब डॉलर बढ़कर 578.778 अरब डॉलर हो गया था। वित्त वर्ष 2023 में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 24.23 अरब डॉलर की गिरावट आई है। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। 

देश के फॉरेक्स रिजर्व में गिरावट आ रही है क्योंकि केंद्रीय बैंक ने वैश्विक घटनाक्रमों के कारण बने दबाव के बीच रुपये को मजबूत बनाए रखने के लिए भंडार का उपयोग कर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक सांख्यिकी पूरक के अनुसार 31 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 36 करोड़ डॉलर घटकर 509.691 अरब डॉलर रह गईं।

डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या गिरावट का प्रभाव भी शामिल होता है। रिजर्व बैंक ने कहा कि बीते सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 279 करोड़ डॉलर घटकर 45.20 अरब डॉलर रह गया।

रिजर्व बैंक के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) 27 करोड़ डॉलर घटकर 18.392 अरब डॉलर रह गया। वहीं इस इस दौरान आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 14 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.165 अरब डॉलर हो गया।

विशेष रिपोर्ट-
दिनेश कुमार जैन
‘नेशनल कॉरस्पॉडेंट’ -ELE India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here