भारतीय नौसेना में नौकरी का सुनहरा मौका, (AA और SSR) के 2500 पदों पर भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

0
90

भारतीय नौसेना ने आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR) के लिए आवेदन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindiannavy.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल, 2021 को समाप्त हो जाएगी।

पदों का विवरण-

आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA)- 500
सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR)- 2000

शैक्षणिक योग्यता
आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) : उम्मीदवार 12 वीं कक्षा में मैथ्स, फिजिक्स या इनमें से कोई एक विषय में- (केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस) में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए।
सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR) : उम्मीदवार 12 वीं कक्षा में मैथ्स, फिजिक्स या इनमें से कोई एक विषय में- (केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस) उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा-उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 फरवरी 2001 से 31 जुलाई 2004 के बीच होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया
लगभग 10000 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और PFT के लिए बुलाया जाएगा। 12वीं कक्षा के रिजल्ट के अनुसार लिखित परीक्षा और पीएफटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। हर राज्य की कट ऑफ अलग हो सकती है क्योंकि रिक्तियों को राज्यवार तरीके से आवंटित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here