बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में जल्दी ही दिशानिर्देश तय करेगा चुनाव आयोग !

0
205

बिहार में कोरोना और बाढ़ के संकट के बीच विधानसभा चुनाव समय पर ही होने के आसार नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग कोविड-19 महामारी के दौरान चुनाव कराने के लिए तीन दिनों के भीतर ‘‘व्यापक’’ दिशानिर्देश तैयार करेगा। आयोग ने एक बयान में कहा कि ‘‘कोविड-19 अवधि’’ के दौरान चुनाव और उपचुनाव के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी करने के मामले पर मंगलवार को आयोग की बैठक में चर्चा की गई।

आयोग ने राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए विचारों और सुझावों पर विचार किया। उसने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों और सिफारिशों पर भी विचार किया। बयान में कहा गया है, ‘‘इन सभी पर विचार करने के बाद, आयोग ने तीन दिनों के भीतर व्यापक दिशानिर्देश तैयार करने का निर्देश दिया।’’ आयोग ने यह भी निर्देश दिया कि इन दिशानिर्देशों के आधार पर, चुनाव कराने वाले राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को चुनावों के दौरान स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 से संबंधित उपायों के लिए संबंधित राज्य या जिले के लिए एक व्यापक योजना तैयार करनी चाहिए।

चुनाव आयुक्त का इस्तीफा: चुनाव आयोग की तैयारियों के बीच चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। उन्होंने राष्ट्रपति से 31 अगस्त तक उन्हें पद से मुक्त करने की गुजारिश की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here