“बजरंगबली के भक्तों पर नहीं पड़ती शनिदेव की अशुभ छाया..” – श्री रोहित गुरु जी

0
324

शनिदेव के अशुभ प्रभावों से हर कोई भयभीत रहता है। शनि के अशुभ प्रभावों की वजह से व्यक्ति का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनि देव के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए हनुमान जी की पूजा- अर्चना करनी चाहिए। शनिदेव का अशुभ प्रभाव हनुमान जी के भक्तों पर नहीं पड़ता है। 

शनि देव ने हनुमान जी को दिया था वचन

धार्मिक कथाओं के अनुसार शनि देव को रावण ने लंका में बंधी बना रखा था। हनुमान जी ने ही शनि देव को रावण के बंधन से मुक्त करवाया था। तब शनि देव ने हनुमान जी को ये वचन दिया था कि मेरा अशुभ प्रभाव आपके भक्तों पर कभी भी नहीं पड़ेगा।

शनिवार को हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व होता है

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार का दिन हनुमान जी और शनि देव को समर्पित होता है। शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दिन व्यक्ति को शनिदेव के साथ ही हनुमान जी की पूजा- अर्चना भी करनी चाहिए। 

शनिवार को करें ये उपाय

शनिवार के दिन एक से अधिक हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। अगर संभव हो तो इस दिन सुंदरकांड का पाठ भी अवश्य करें। हनुमान जी की पूजा -अर्चना करने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाती है। 

विशेष– भव्यशक्ति ज्योतिष अनुसंधान- ध्यान योगी रोहित गुरु जी द्वारा किसी भी ज्योतिष परामर्श के लिए हमें अपना प्रश्न अपने डिटेल्स के साथ भेजिये। हमारा ईमेल पता है- eleindianews.in@gmail.com हमारा व्हाट्सएप न. है- 9650145075 , 9926026116

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here