प्राथमिक शिक्षा छात्र के चरित्र उत्थान में प्रथम पाठशाला है -राजेंद्र बोस

0
53

प्राथमिक शिक्षा छात्र के चरित्र उत्थान में प्रथम पाठशाला है _राजेंद्र बोस


जावरा मिशन अंकुर के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित एफ एल एन प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के समापन अवसर पर उक्त उद्गार श्री राजेंद्र बोस प्राचार्य सीएम राइस स्कूल जावरा ने व्यक्त किए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बोस ने बताया कि किसी भी छात्र के चरित्र निर्माण में उसकी प्राथमिक शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है अतः मैं अपेक्षा करूंगा की कक्षा एक एवं दो के बच्चों को पढ़ाने वाले विकासखंड के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं पूर्ण लगन एवं इमानदारी से यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं छात्र तथा राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। द्वितीय चरण के समापन अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर श्री परीक्षित पुरोहित खंड अकादमिक समन्वयक एवं प्रशिक्षण प्रभारी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया ।श्री विवेक नागर खंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक के द्वारा प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में लगभग 76 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर श्री शशांक दवे ,श्री पंकज पंड्या ,श्री दीपक राठौर, श्री आरपी मालवीय के साथ ही खंड अकादमिक समन्वयक नीता शर्मा एवं जन शिक्षक श्री असीम श्रोत्रिय ,श्री महेंद्र त्रिवेदी, श्रीसदिक मोहम्मद खान ,श्री खलील शेख , श्रीमकसूद मिर्जा, श्रीमती अंगुरबला पाटीदार उपस्थित रहे । इस अवसर पर सभी सहभागी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।कार्यक्रम का सफल संचालन चरण सिंह चंद्रावत ने किया एवं आभार नीता शर्मा ने माना ।

(मध्य प्रदेश स्टेट ब्यूरो चीफ प्रकाश बारोड़ की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here