प्रशासन की बड़ी कार्यवाही विकास में बाधा बनी प्रीमियम ऑइल मिल की दीवार पर चलाया बुलडोजर

0
61

प्रशासन की बड़ी कार्यवाही विकास में बाधा बनी प्रीमियम ऑइल मिल की दीवार पर चलाया बुलडोजर, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा

जावरा नि प्र- विकास में बाधा बनी दीवार को प्रशासन ने किया डिस्मेंटल इसे लेकर विधायक राजेन्द्र डॉ पांडेय ने दो दिन पूर्व है विधानसभा में ब्रिज निर्माण की बाधाओं को समाप्त करने व एक तरफ सर्विस रोड निर्माण में बाधा बनी प्रीमियर ऑइल की जर्जर दीवार का मुद्दा विधानसभा में उठाया था प्रीमियर आयल मिल की दीवार के कारण और ब्रिज का सर्विस रोड नहीं बन पा रहा था। वहीं चुनावी साल होने से विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे और सरकार इस काम को जल्द से जल्द पूरा कर जनता को सुविधा देना चाहती हैं इस मामले को लोकनिर्माण मंत्री भार्गव ने गंभीरता से लेते हुए शीग्रह दूर करने का आश्वासन दिया जिस के क्रियान्वयन में रविवार को प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने में आई है।

जावरा नगर में बन रहे ओवरब्रिज निर्माण में बाधक बन रहे प्रीमियम मिल की दीवार को ध्वस्त कर दिया। सैकड़ों पुलिसकर्मी एवं शासकीय अमला अल सुबह मौके पर पहुँच गया था। जेसीबी व पोकलेन से दीवार ध्वस्त कर उसका मलबा हटाया जा रहा है। भू माफियाओं के कब्जे में इस मिल को शासकीय अधिग्रहण को लेकर लगभग 20 वर्षो से प्रयास चल रहे थे। विधानसभा में भी यह मामला कई बार उठा। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के नेतृत्व में भूमाफिया पर नकेल कसने के लिए निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। जावरा में बन रहे ओवरब्रिज की दूसरी ओर सर्विस लाईन सड़क बनना है, जिसमे बाधक यह जर्जर दीवार थी और दुर्घटना का कारण भी बन सकती थी। दीवार की अंदर की ओर कुछ लोगो ने अवैध रूप से गोदाम भी बना रखे थे। प्रशासन ने कार्ययोजना बना कर सुबह 7 बजे से कार्यवाही शुरू कर दी। जावरा नगर सहित पूरे जिले में इस कार्यवाही को लेकर हड़कम्प मचा हुआ हैं ।

विशेष रिपोर्ट-

प्रकाश बारोड़
‘सह-संस्थापक’
एवं ‘स्टेट ब्यूरो चीफ’- मध्य प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here