“प्रतिभा शहरों के बड़े स्कूल की मोहताज नहीं”- श्री रामचंद्र दायम

0
54

“प्रतिभा शहरों के बड़े स्कूल की मोहताज नहीं”- श्री रामचंद्र दायम

ग्राम नागदी शासकीय माध्यमिक विद्यालय में श्री दायम ने कहा ।

जावरा नि.प्र! प्रतिभाएं शहरों के बड़े बड़े स्कूलों की मोहताज नही,ग्रामीण शासकीय विद्यालय प्रतिभाओं की खान है मुझे खुशी है शासकीय माध्यमिक विद्यालय नागदी(जावरा) विद्यार्थी रूपी हीरे चमकाने में महती भूमिका निभा रहा है।

उक्त विचार. शासकीय हाई स्कूल सदाखेड़ी के प्रभारी संकुल प्राचार्य श्री दायम ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय नागदी के वार्षिक उत्सव समारोह में व्यक्त किये।
आपने कहा बच्चों को रचनात्मक सृजनात्मक कार्यो से जोड़े बैगर सृजन राष्ट्र की कल्पना असम्भव सी प्रतीत होती है जो ऐसे आयोजनों से ही संभव है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बी ए सी श्री संजय पांचाल ने एवं श्रीमति रेखा पुरोहित ,श्रीमती विजया श्रोत्रिय ,(समाज सेवी).जनशिक्षक श्री महेंद्र त्रिवेदी ,श्री असीम श्रोत्रीय ,श्री अनिल पीठवा,श्री शैलेन्द्र सिंह चंद्रावत ,श्री धर्मेंद्र सिसोदिया एवम शिक्षक श्री नरेंद्र शर्मा .विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, सरस्वती वंदना विद्यालयीन छात्रा कु नीतू , कु कुमकुम , कु उर्मिला ने गाई,संस्थागत जानकारी विद्यालय प्रमुख श्रीमती सुनीता बैरागी ने दी,अथिति परिचय .श्री परीक्षित पुरोहित ने दिया। इस अवसर विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो दर्शकों का मन मोह लिया, कु सुमन के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।विद्यालय द्वारा विधार्थियो को पुरस्कृत किया गया, संस्था द्वारा अतिथियों की स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।

अतिथियों का स्वागत. श्री गिरधारी लाल गार्डिया ,श्रीमती सुनीता बैरागी , श्रीमती चेतना उपाध्याय ,.श्री राधेश्याम जराद्रारा.,श्रीमती शिल्पा जोशी ,श्री विवेक अरोड़ा ..ने तथा आभार. ने माना ।प्रतिभा साड़ी जावरा की प्रोपराइटर एवम समाज सेवी श्रीमती रेखा पुरोहित द्वारा आयोजित सहभोज के साथ संपन्न हुवा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री जितेन्द्र राठौर एवम श्रीमती चेतना उपाध्याय एवम आभार श्री राधेश्याम जरंदरा द्वारा माना।

Reported By-
प्रकाश बारोड़ (स्टेट ब्यूरो चीफ- मध्य प्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here