जॉब अलर्ट- मध्य प्रदेश में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी के 863 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

0
124

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एपीपीईबी) ने राज्य के किसान कल्याण तथा विकास विभाग में कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) के पद पर 863 वैकेंसी निकली हैं।  इस भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एपीपीईबी ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि भर्ती के लिए 24 नवंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। 29 नवंबर तक आवेदन पत्र में ऑनलाइन करेक्शन की जा सकेगी। भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि 10 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है। 

MPPEB की नवंबर में निकलने वाली अन्य भर्तियों की डिटेल्स

एमपी पुलिस में कांस्टेबल की 4000 भर्तियां
एमपी पुलिस में 4000 वैकेंसी निकलेंगी। कुल वैकेंसी में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन 25 नवंबर को जारी किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 07 जनवरी और लिखित परीक्षा की तिथि 06 मार्च निर्धारित की गई है। 
25 नवंबर को जारी होने वाले विस्तृत नोटिफिकेशन में उम्मीदवार योग्यता, सैलरी, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य डिटेल देख सकेंगे। 

डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर 250 भर्तियां
इस भर्ती के विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए 25 नवंबर तक का इंतजार करना होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन कि प्रक्रिया 1 दिसंबर शुरू होगी। परीक्षा 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच आयोजित होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां 
विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 25 नवंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 1 दिसंबर 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट – 14 दिसंबर 2020
आवेदन में करेक्शन की लास्ट डेट – 19 दिसंबर 2020
एग्जाम डेट – 29 जनवरी से 4 फरवरी 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here