जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मंदसौर के पूर्व अध्यक्ष, FCI डायरेक्टर व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मदनलाल राठौर को मिला ‘इफको’ का प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार

0
307

मंदसौर( म.प्र.)- जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भारतीय खाद्य निगम (FCI) के निदेशक श्री मदनलाल राठौर जी का चयन ‘राष्ट्रीय इफको सहकारिता बंधु पुरस्कार’ ( वर्ष 2019-20) के लिए किया गया है। देश के प्रमुख उर्वरक उत्पादन संस्थान इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ उदय शंकर अवस्थी ने 10 मई को अपने हस्ताक्षरित पत्र में यह जानकारी दी है।

देश में सहकारिता आंदोलन को विकसित करने और उसे मजबूती प्रदान करने में श्री राठौर जी के योगदान की सराहना करते हुए संस्थान के निदेशक मंडल ने 29 अप्रैल को संपन्न कोई मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। आपको बता दें कि ग्राम स्तर पर सहकारिता व्यवस्था के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य करने वाले व्यक्ति को यह वार्षिक सम्मान प्रदान किया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 31 मई 2021 को दिल्ली में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में इफ़को की 50वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान श्री राठौर को इस सम्मान के साथ 11 लाख रुपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र भेंट की जाएगी।

आपको बता दें कि श्री राठौर ने सामाजिक और सहकारिता के विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते रहने के साथ ही साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विभिन्न पदों को सुशोभित करने का भी कार्य किया है। आपातकाल के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बड़े नेताओं के साथ जेल में रहे श्री मदन लाल राठौर बाल स्वयं सेवक रहे हैं। बतौर राजनेता उन्होंने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला महामंत्री संगठन मंत्री, जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं रतलाम और झबुआ के प्रभारी के रूप में सराहनीय कार्य किया है। इसके साथ ही रतलाम व झबुआ जिले के संगठनात्मक दायित्व का निर्वहन भी किया। इसके साथ ही मंदसौर व नीमच जिले में पार्टी के विभिन्न पदों पर रह कर सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहे।

उनके सामाजिक योगदान की बात करें तो श्री राठौर ने क्षेत्र में दर्जनों बार रक्तदान शिविर के आयोजन से हजारों यूनिट का रक्तदान कराया है। हजारों वृक्षों का रोपण और संरक्षण किया है। पक्षियों के लिए दस हज़ार से अधिक जल पात्रों का वितरण कराया है। कई बार प्राकृतिक आपदा में राहत बचाव के लिए मुख्यमंत्री कोष में योगदान दिया है। क्षेत्र में दुर्घटना की शिकार लोगों के परिजनों को भी आर्थिक सहायता दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र में युवाओं को बेहतर शिक्षा और खेलकूद के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य किया है।

अपने छात्र जीवन से ही नेतृत्व गुण का परिचय देने वाले श्री राठौर ने नगर के लेकर प्रदेश स्तर तक कई राजनीतिक एवं प्रशासनिक दायित्वों का भी निर्वहन किया है। उच्च शिक्षा प्राप्त (एम. ए.-एल.एल.बी.) व्यवहार कुशल और संजीदा व्यक्तित्व वाले श्री राठौर जी को दिल्ली में सहकारिता सम्मान से समानित किए जाने की सूचना से मंदसौर नीमच सहित प्रदेश भर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, स्थानीय निवासियों और गणमान्य जनों में हर्ष व्याप्त है।

विशेष रिपोर्ट– स्टेट ब्यूरो चीफ प्रकाश बारोड़ एवं वरिष्ठ संवाददाता रईस खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here