जावरा में जिला चिकित्सालय जैसी सुविधा मिलेगी, एक करोड़ रु. से अधिक की जांच मशीन लगेगी

0
88

“जावरा बड़ी जगह है, तो इसे जिला चिकित्सालय जैसा बनाना है। यहां सारी सुविधाएं देने के लिए शीघ्र प्रयास किये जाए। लेबोरेट्री सर्वसुविधायुक्त होना चाहिए।” इस आशय के निर्देश प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव व अतिरिक्त मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार सिविल हॉस्पिटल जावरा को जिला चिकित्सालय की भांति सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय विगत कई वर्षों से विधानसभा क्षेत्र के जावरा नगर सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा संसाधन और स्टाफ की पदपूर्ति के लिए प्रयास कर रहे है।

इन प्रयासों में धीरे धीरे सफलता भी मिल रही है। जिसमे सिविल हॉस्पिटल की लेबोरेट्री को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। बीते दिनों विधायक डॉ पांडेय के अथक प्रयासों से लगभग 50 लाख रु की जांच मशीने आई। जिनके इंस्टालेशन का कार्य चल रहा है।इनमे बायो एनालाइजर मशीन है।जिससे 48 प्रकार की जांच होगी। इसके अलावा सीबीसी मशीन।इसमें ब्लड सीबीसी की सभी जांचे होगी।इसके अलावा यूरिन एनालाइजर मशीन भी लगाई गई है। लगभग 50 लाख रु की लागत की ये मशीन आगामी तीन से चार दिन में प्रारम्भ हो जाएगी शनिवार को भोपाल से मिले निर्देश के बाद स्वास्थ्य संचालनालय ने जावरा हॉस्पिटल की लेबोरेट्री में अन्य महत्वपूर्ण जांचों की मशीनों के लिए भी निर्देश जारी कर दिए है।

जानकारी के अनुसार हार्मोन एनालाइजर, डी-10 और स्टेज मशीन भी यहां स्थापित की जाएगी।जिससे एच बी टेस्ट,सी पी एडवायर,एस जी पी टी,ब्लू रिबन,एपीटीपी जैसी जांचे हो सकेगी।जिले में यह सभी अत्याधुनिक मशीने जिला चिकित्सालय की लेबोरेट्री में लगाई गई ।सिविल हॉस्पिटल जावरा में लगभग 55 लाख रु की लागत से लगने वाली इन जांच मशीनों के आगामी एक पखवाड़े में लगने की संभावना है। एक करोड़ रु से अधिक की अत्याधुनिक जांच मशीनों के सिविल हॉस्पिटल जावरा में स्थापित होने के बाद मरीजो को बड़े नगरों व महानगरों जैसी जांच सुविधा मिल सकेगी। पैथलॉजी लेब में इन सुविधाओं की स्वीकृति दिए जाने पर विधायक डॉ पांडेय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़ एवं संवाददाता रईस खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here