जावरा (नि. प्र.) बैरागी मित्र मंडल ने 11 किलो वजनी माला पहना कर किया सम्मान जावरा

0
94

बैरागी मित्र मंडल ने 11 किलो वजनी माला पहना कर किया सम्मान

जावरा (नि. प्र.) मध्यप्रदेश में एक मात्र रतलाम जिले के सोहन गढ संस्कृत विद्यालय के संस्थापक भरत दास बैरागी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कैबिनेट मंत्री दर्जा देने, समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए भगवान दास बैरागी (मिर्ची वाले) एवं रतलाम को राजस्व का संभाग एवं जावरा को जिला घोषित कराने के लगातार प्रयास कर रहे जन चेतना मंच के अध्यक्ष सुजान कोचट्टा एवं महामंत्री जगदीश राठौर का बैरागी मित्र मंडल द्वारा 11 किलो वजनी फूल माला पहना कर सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष गणेश धाकड़, श्री खाटू श्याम मंदिर समिति अध्यक्ष महेश राठौर (सेलिब्रेशन ) राठौर वीर सेना अध्यक्ष संतोष राठौर (साईं कृपा नमकीन) लोक प्रमुख संपादक अशोक चोपड़ा, समाजसेवी विमल सिसोदिया (जैन), करण सिंह, अनिल शर्मा, राहुल बैरागी, हर्षित जैन, रोहित बैरागी, जगदीश धाकड़, दशरथ धाकड़, आजाद चारोड़िया, राजेश (आठमिया) धाकड़ की उपस्थिति रही ।

विशेष रिपोर्ट-

प्रकाश बारोड़
‘सह-संस्थापक’
एवं ‘स्टेट ब्यूरो चीफ’- मध्य प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here