राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी ने यहाँ प्रतापगढ़ सर्किट हाउस में अफीम किसानों से उनके बीच में बैठकर पूर्ण तल्लीनता से समस्याएं सुनी और सभी को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अफीम नीति में विभिन्न प्रकार की त्रुटियां व मॉर्फिन कम करने के लिए किसानों द्वारा बताई गई। इस पर सांसद सीपी जी जोशी ने कहा यह मैं मंत्रालय व विभाग को पूर्व में ही अवगत करा चुका हूं और अब की बार समान आरी के पट्टे जारी किए जाएंगे और नष्टीकरण को लेकर किसी भी प्रकार से किसानों को डरने की आवश्यकता नहीं है। साथ में जिला अध्यक्ष गोपाल जी कुमावत जिले के सभी पदाधिकारी व सभी मंडल अध्यक्ष वह सभी अफीम किसान उपस्थित थे।
विशेष रिपोर्ट-
कांतिलाल प्रजापत ‘गुड्डू’
स्टेट ब्यूरो चीफ़ – राजस्थान