गुजरात स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी के टिकटों की बिक्री से हुई आय में गबन का मामला आया सामने !

0
330

गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के टिकटों से हुई आय में से 5.24 करोड़ रुपये के गबन को लेकर रकम एकत्रित करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।  

पुलिस के मुताबिक, कुछ कर्मचारियों ने 5,24,77,375 रुपये स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्राधिकरण के खाते में जमा नहीं किए हैं। निजी बैंक के प्रबंधक ने सोमवार रात को केवडिया पुलिस थाने में नकदी जमा करने वाली एजेंसी के साथ-साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा-420, 406 और 120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है और इसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से जाना जाता है। अक्टूबर 2018 में उद्घाटन के बाद से ही यह पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है।

इस स्मारक के साथ बना चिल्ड्रेन न्यूट्रिशन पार्क और कैक्टस गार्डन अन्य आकर्षणों में एक है। इसके साथ ही नर्मना नदी में रिवर राफ्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। लॉकडाउन से पहले लोगों के पास ऑनलाइन के साथ साथ टिकट खिड़की पर नकद देकर टिकट खरीदने का भी विकल्प मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here