“गठबंधन धर्म का पालन करे बीजेपी…” जेडीयू

0
147

अरुणाचल प्रदेश में जदयू के सात में से छह विधायकों का भाजपा में शामिल होने का मसला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जदयू की ओर से अरुणाचल मसले को लेकर लगातार नाराजगी जाहिर की जा रही है। मंगलवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ वह सुखद अनुभव नहीं रहा है। भविष्य में इस तरह की दुबारा पुनरावृत्ति ना हो, इसका ध्यान अवश्य गठबंधन दलों को रखना चाहिये। बशिष्ठ नारायण ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 सालों तक बिहार में गठबंधन को लेकर किसी को भी शिकायत का मौका नहीं दिया। राजनीतिक दलों को इससे भी सीखने की आवश्यकता है।

वहीं अरुणाचल मसले को लेकर कांग्रेस और राजद मुख्यमंत्री नीतीश और भाजपा नेताओं के रिश्ते पर तंज कसने से नहीं चुक रहे हैं। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी ने का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा लगातार दरकिनार कर रही है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के सामने विरोध दर्ज कराना चाहिए। कहा कि नीतीश कुमार आगे क्या रास्ता अपनाते हैं, यह तो उन्हीं को तय करना है।

इससे पहले जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ वह गठबंधन की राजनीति के लिए अच्छा संकेत नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि बिहार में जदयू-भाजपा गठबंधन पर अरुणाचल की घटना का कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 1967 में डॉ लोहिया ने गठबंधन की राजनीति की शुरुआत की थी। इस गठबंधन की राजनीति तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में फली-फूली। 23 पार्टियों के गठबंधन की सरकार को उन्होंने चलाया और किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया। अरुणाचल प्रदेश में उस अटल धर्म का भी पालन नहीं किया गया। 

केसी त्यागी ने कहा कि अरुणाचल में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी जदयू था। इस नाते भी जदयू ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया था कि मेरे विधायकों को मंत्रमिंडल में शामिल किया जाये। पर, अफसोस की बात है कि भाजपा ने मंत्रिमंडल में शामिल करने के बजाय अपनी पार्टी में ही हमारे विधायकों को मिला लिया। यह गठबंधन की बुनियादी भावना के भी खिलाफ है। जदयू ने अपनी यह नाराजगी और गुस्सा भाजपा नेताओं के समक्ष भी रख दी है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में 15 सालों से जदयू-भाजपा गठबंधन चल रही है। इससे भी गठबंधन का पालन सीखना चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here