कोरोना महामारी के भयानक दौर में भी पेट्रोल-डीजल पर भारी टैक्स वसूली से भरा सरकार का खजाना

0
268

कोविड-19 महामारी के कारण भले ही लगभग हर प्रकार के कर संग्रह में कमी आई हो, लेकिन उत्पाद शुल्क संग्रह (Excise Duty collection) में चालू वित्त वर्ष के दौरान 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसका कारण डीजल और पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क दर में रेकॉर्ड वृद्धि है। महालेखा नियंत्रक (CGA) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-नवंबर 2020 के दौरान उत्पाद शुल्क का संग्रह 2019 की इसी अवधि के 1,32,899 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,96,342 करोड़ रुपये हो गया। उत्पाद शुल्क (Central Excise) संग्रह में यह वृद्धि चालू वित्त वर्ष के आठ महीने की अवधि के दौरान डीजल की बिक्री में एक करोड़ टन से अधिक की कमी के बावजूद हुई।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले कई महीनों से आग सी लगी है। दोनों ही ईंधन के दाम सातवें आसमान पर हैं। जाहिर है इससे आम आदमी की जेब पर भारी दबाव है। असल में तेल की कीमत इतनी नहीं होती, लेकिन इस पर भारी-भरकम टैक्स (Tax) चुकाना पड़ता है। जब आप एक लीटर तेल खरीदते हैं तो उसमें एक्साइज ड्यूटी (excise duty), डीलर कमीशन और वैल्यू ऐडेड टैक्स (VAT) शामिल होते हैं। इस तरह पेट्रोल या डीजल की असल कीमत यानी बेस प्राइस, एक्साइज ड्यूटी और वैल्यू ऐडेड टैक्स यानी वैट को जोड़कर एक लीटर तेल की खुदरा कीमत तय होती है।

पेट्रोल-डीजल जीएसटी से बाहर
डीजल भारत में सबसे ज्यादा खपत होने वाला ईंधन है। पेट्रोलियम मंत्रालय के Petroleum Planning and Analysis Cell (PPAC) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से नवंबर 2020 के दौरान डीजल की बिक्री साल भर पहले के 5.54 करोड़ टन से कम होकर 4.49 करोड़ टन रह गई। इस दौरान पेट्रोल की खपत भी साल भर पहले के 2.04 करोड़ टन से कम होकर 1.74 करोड़ टन रही। पेट्रोलियम उत्पादों और प्राकृतिक गैस को माल एवं सेवा कर (GST) व्यवस्था से बाहर रखा गया है। देश में जुलाई 2017 से जीएसटी व्यवस्था अमल में आई है।

दो बार बढ़ी एक्साइज ड्यूटी
पेट्रोलियम उत्पादों और प्राकृतिक गैस पर केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क वसूलती है, जबकि राज्य सरकारें मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाती हैं। उद्योग जगत के सूत्रों का कहना है कि आर्थिक क्षेत्र में सुस्ती के बावजूद उत्पाद शुल्क संग्रह में हुई वृद्धि का मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल पर कर की दर में रेकॉर्ड वृद्धि का होना है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान पेट्रोल पर दो बार में उत्पाद शुल्क 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 16 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया है। इससे पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़कर 32.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.83 रुपये प्रति लीटर हो गया। महालेखा नियंत्रक के आंकड़ों के अनुसार 2019- 20 पूरे वित्त वर्ष में कुल उत्पाद शुल्क प्राप्ति 2,39,599 करोड़ रुपये रही है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ऑल-टाइम हाई
दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 84.95 रुपये पर चला गया जो कि ऑल टाइम हाई है। डीजल भी 75.13 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। आज दोनों ईंधनों की कीमतों में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। नया साल पेट्रोलियम ईंधनों के लिए अच्छा नहीं रहा है। यूं तो नए साल के 18 दिनों में महज 5 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 1.24 रुपये महंगा हो गया। इससे पहले बीते साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम (Petrol) खूब बढ़े। देखा जाए तो बीते 10 महीने में ही इसके दाम में 15 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। इस साल डीजल की कीमतों में भी ठहर-ठहर कर पांच दिनों की बढ़ोतरी हो चुकी है। इतने दिनों में डीजल के दाम (Diesel Price) में 1.26 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। देखा जाए तो पिछले 10 महीने में ही इसके दाम में 13 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।

एक लीटर पेट्रोल में कितना टैक्स
दिल्ली में 1 जनवरी को पट्रोल की कीमत 83.71 रुपये प्रति लीटर थी। इसमें पेट्रोल की वास्तविक कीमत या बेस प्राइस 27.37 रुपये प्रति लीटर थी। अब 0.37 रुपये के फ्रेट लेवी के साथ डीलर से यह चार्ज 27.74 रुपये प्रति लीटर लिया गया। अब इसमें 32.98 रुपये की एक्साइज ड्यूटी और 3.67 रुपये डीलर कमीशन और 19.32 रुपये वैल्यू ऐडेड टैक्स को जोड़ा जाता है। अब जाकर आखिरी प्राइस 83.71 रुपये का एक लीटर पेट्रोल खुदरा ग्राहकों को बेचा जाता है। वैल्यू ऐडेड टैक्स अलग-अलग राज्यों पर निर्भर करता है.

एक लीटर डीजल में कितना टैक्स
बात अगर डीजल की करें तो दिल्ली में 1 जनवरी के दिन की कीमत के कीमत 73.87 रुपये थी। अब इसमें कुल कीमत में डीजल का प्रति लीटर बेस प्राइस 28.32 रुपये, 0.34 रुपये प्रति लीटर फ्रेट चार्ज शामिल कर डीलर से एक लीटर डीजल के लिए 28.66 रुपये चार्ज किया जाता है। अब इसके बाद 31.83 रुपये एक्साइज चार्ज, 2.53 रुपये डीलर कमीशन और 10.85 रुपये VAT को शामिल किया जाता है और आखिर में एक लीटर डीजल की खुदरा कीमत 73.87 रुपये कस्टमर से ली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here