भारत में एक तऱफ लगातार कम हो रहे कोरोना के नए मामले थोड़ी राहत देने वाले हैं लेकिन दूसरी तऱफ मृतकों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो कोरोना जब भारत में पीक पर था यानी जब रोज चार लाख नए मामले सामने आ रहे थे, उसकी तुलना में आज के मृतकों का आंकड़े परेशान करने वाला है। भारत में 6 मई को सबसे ज्यादा नए केस सामने आए थे। उस दिन 3920 मरीजों की कोरोना के कारण जान चली गई थी। वहीं, आज जब 2.63 लाख नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है तो मृतकों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4329 मरीजों की मृत्यु हो गई।
The country recorded highest death toll in a single day with 4329 fatalities in the last 24 hours. The death toll stand at 2,78,719
— ANI (@ANI) May 18, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में 2,63,533 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 2,52,28,996हो गए हैं। राहत की बात यह भी है कि देश में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में 4,22,436 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ अब तक 2,15,96,512 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
डरा रहे मृतकों के आंकड़े
भारत में भले ही रोजोना सामने आने वाले कोरोना के मामले घट रहे हैं, लेकिन मृतकों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली है। भारत में 6 मई को कोरोना पीक पर था। उस दिन 4.14 लाख नए मामले सामने आए थे 3,920 मरीजों की जान गई थी। आज नए मामले घटकर 2.63 लाख पर आ गए हैं, लेकिन मृतकों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए हैं। देश में आज 4329 मरीजों की जान चली गई है।
दिल्ली में घटी कोरोना टेस्टिंग
दिल्ली में कोरोना सैंपल की जांच के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है। मई महीने की 1 से लेकर 16 तारीख के बीच में दस लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच हुई है। जबकि अप्रैल में 1 से लेकर 16 तारीख के बीच 13 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की गई थी। यानी अप्रैल माह की तुलना में मई में तीन लाख से ज्यादा की कमी कोरोना जांच में आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी होने वाले बुलेटिन के अनुसार 1 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना जांच का कुल स्तर 14653735 था। जो 16 अप्रैल तक बढ़कर 16043160 हो गया। इस अवधि में 1389425 कोरोना सैंपल की जांच की गई। वहीं, मई की एक तारीख को कोरोना के कुल सैंपल की जांच का आंकड़ा 17231565 था। जो 16 मई को 18288726 तक पहुंच गया। दोनों महीनों की इस अवधि में कुल 332264 का अंतर रहा।