किसानों के समर्थन में अवॉर्ड लौटाने पर अड़े 30 खिलाड़ी,राष्‍ट्रपति भवन जाने से दिल्‍ली पुलिस ने रोका

0
158

देश की राजधानी में जुटे किसानों के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक हलकों से तो किसान आंदोलन के लिए आवाजें उठ ही रही हैं, साहित्‍य और मनोरंजन जगत की हस्तियां भी पक्ष में आ गई हैं। एथलीट्स भी किसानों के साथ खड़े हो गए हैं।

रविवार को जहां बॉक्‍सर विजेंदर सिंह ने नए कृषि कानूनों को वापस न लिए जाने पर राजीव गांधी खेल रत्‍न सम्‍मान लौटाने की धमकी दी थी। सोमवार को 30 खिलाड़ी अपने-अपने अवॉर्ड लौटाने राष्‍ट्रपति भवन के लिए कूच कर गए। हालांक‍ि दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें रास्‍ते में ही रोक दिया।

अपने अवार्ड लौटाना चाहते हैं 30 खिलाड़ी

ये खिलाड़ी राष्‍ट्रपति से मिलकर नए कृषि कानूनों के विरोध में अपने अवॉर्ड वापस करना चाहते थे। इनमें से एक पहलवान करतार सिंह ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि पंजाब और कुछ अन्‍य जगहों के खिलाड़ी हैं जो अवॉर्ड लौटाना चाहते हैं।

दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती सीमाओं पर तैनाती बढ़ा दी है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मांगी गई तो वे अपना विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वाले मार्गों को बंद कर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here