कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को दोबारा तेज करने के लिए किसानों में नया जोश भर गया है। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है।
We’ll put up black flags. There’ll be no crowding or public meeting. Nobody is marching to Delhi. People will put up the flags wherever they are. It’s been 6 months now, Govt hasn’t taken back black laws: BKU leader Rakesh Tikait on “black day” being observed by farmers tomorrow pic.twitter.com/HvoAfGPpXZ
— ANI (@ANI) May 25, 2021
इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान संगठनों के कल काला दिवस मनाने पर बड़ा एलान किया है। टिकैत ने कहा है कि कल (26 May 2021) भारत सरकार का पुतला जलाया जाएगा। इसके अलावा ट्रैक्टर व घरों पर काला झंडा लगाया जाएगा। ये सुबह 9-10 बजे से शुरू होगा।
#Hunkaar: BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा- ‘जहां से बातचीत खत्म हुई थी, वहीं से शुरू होगी’
किसान नेता @RakeshTikaitBKU EXCLUSIVE
देखिए, ‘हुंकार’ @romanaisarkhan के साथ LIVE
LIVE TV: https://t.co/ftwApTaMqX pic.twitter.com/GbjyRkFxiq
— ABP News (@ABPNews) May 25, 2021
उन्होंने कहा कि हम सिर्फ काले झंडे लगाएंगे। कोई भीड़-भाड़ या जनसभा नहीं होगी। कोई दिल्ली नहीं जा रहा है। लोग जहां भी होंगे वहीं झंडे लगाएंगे। अब 6 महीने हो गए हैं, सरकार ने काला कानून वापस नहीं लिया है। इसीलिए किसानों द्वारा ब्लैक डे मनाया जा रहा है।
वहीं, दिल्ली पुलिस के जन संपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि पुलिस की व्यवस्था तमाम बॉर्डर पर पहले से है, किसी भी प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधि या अवैध प्रवेश होने नहीं दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रदर्शन की आड़ में कानून-व्यवस्था या लॉकडाउन के उल्लंघन से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार है।