“कांग्रेस ऐसे लोगों को बनाएगी अपना प्रत्याशी, जो बिकाऊ नहीं बल्कि टिकाऊ होंगे”

0
135

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ऐसे लोगों को अपना प्रत्याशी बनाएगी, जो बिकाऊ नहीं, बल्कि टिकाऊ होंगे। वहीं, नीतीश कुमार के विपक्ष के एकजुट होने पर भाजपा को 100 सीटों पर समेटने के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि यह हमारी पार्टी की वर्किंग कमेटी यह तय करेगी। जनता तो हमको चाहती है, लेकिन हमारा संगठन मजबूत नहीं होने के कारण हम चुनाव हार जाते हैं। दिग्विजय पर तंज कसते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- वे जहां प्रचार करते हैं, वहां वोट कटते हैं।

दिग्विजय ने ये सारी बातें रविवार देर शाम हरदा जिले के टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोडलपुर में कहीं। यहां उन्होंने कांग्रेस मंडलम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर टिप्स दिए। पूर्व सीएम ने पदाधिकारियों को सारे मतभेद भुलाकर पार्टी की जीत को लेकर मंत्र दिया। बता दें कि इस सीट पर बीते चार विधानसभा चुनावों से कांग्रेस को हार मिल रही है।

दिग्गी ने कही गुटबाजी खत्म करने की बात

पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा कि भाजपा ने झूठे मतदाता जोड़े हैं। सभी लोग निरंतर बैठक लेकर समन्वय स्थापित करें। यह गुटबाजी हमारे लिए उचित नहीं है। जिसको टिकट मिलेगा उन्हें हमें सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें जनता के बीच भाजपा की कमियों को बताना चाहिए।

दिग्गी के सामने ही गुत्थम-गुत्था हुए दो कांग्रेसी

हरदा में एक तरफ जहां दिग्विजय सिंह संगठन को मजबूत करने और गुटबाजी नहीं करने की बात कह रहे थे। वहीं उनके सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सालों से चली आ रही गुटबाजी सामने आ गई। उनके सामने ही टिमरनी के कांग्रेस नेता प्रताप सिंह राजपूत और अनिल वर्मा आपस में उलझ गए और गुत्थम-गुत्था हो गए। इस दौरान वहां मौजूद अन्य नेताओं ने दोनों को अलग कराया।

बताई कांग्रेस के चुनाव हारने की वजह

कार्यकर्ताओं को एकता का मंत्र बताते हुए दिग्विजय सिंह ने मंच से कहा कि जनता हमको चाहती है, लेकिन हमारा संगठन मजबूत न होने से हम चुनाव हार जाते हैं। मीडिया से चर्चा मे दिग्विजय सिंह ने कहा की इस बार कांग्रेस चुनाव जीतेगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं लिए बिना उन पर तंज कसा कि इस बार बिकाऊ नहीं टिकाऊ माल आएगा।

विकास यात्रा को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में निकाली जा रही विकास यात्रा को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास यात्रा के नाम पर जनता के पैसों की बर्बादी की जा रही है। शासकीय पैसों का दुरुपयोग कर भाजपा की विकास यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में शामिल होने को लेकर लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है। सरकारी एवं निजी स्कूलों के बच्चों को स्कूल बंद करके जबरदस्ती यात्रा में शामिल किया जा रहा है। पंचायत सचिव और सीएमओ को भोजन व्यवस्था, माइक टेंट की व्यवस्था करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

विशेष रिपोर्ट-

प्रकाश बारोड़
‘सह-संस्थापक’
एवं ‘स्टेट ब्यूरो चीफ’- मध्य प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here