कांग्रेस अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह का स्वागत

0
83

कांग्रेस अनुशासन समिति का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद से पूर्व गृह मंत्री कुंवर भरत सिंह का स्वागत सम्मान का दौर लगातार जारी है।

पिछले दिनों जावरा के मुस्लिम समुदाय द्वारा पूर्व गृह मंत्री के निवास पर पहुंचकर समिति के नवीन प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह का पुष्प माला व साफा तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

इस मौके पर कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव असलम मेव ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर जावरा का मान बढ़ाया है। कई संवैधानिक पदों पर रहते हुए गरीब, मजदूर, शोषित उपेक्षित, असहाय, निर्धन, निर्बल एवं समाज के अंतिम पंक्तियों में रह रहे वर्गों को हर प्रकार से उन्होंने लाभान्वित किया है।

अपने स्वागत के प्रतिउत्तर में नवनियुक्त अनुशासन समिति चेयरमैन श्री सिंह ने कहा कि मुझे जावरा की जनता से प्यार और स्नेह मिलता रहा है उसके लिए जीवन भर में जावरा क्षेत्र का ऋणी रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here