कर्नाटक चुनाव- राहुल गांधी बोले- कांग्रेस को मिलेंगी कम से कम 150 सीटें

0
663

कर्नाटक में अगले महीने 10 मई को 224 सीटों वाली विधानसभा के लिए मतदान होने हैं। इससे पहले सियासी नेता जनता को रिझाने के लिए तरह-तरह के वादे करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि पचास हजार भर्तियां रिक्त पड़ी हैं। उनकी सरकार इन्हें पचास हजार रोजगार से भरेगी। 

कांग्रेस नेता ने कहा, हमारी सरकार आने वाली है। उसको कोई नहीं रोक सकता है। ये भी तय है कि भाजपा को 40 अंक बहुत अच्छा लगता है, इसलिए कर्नाटक की जनता इनको 40 सीट देगी। कांग्रेस पार्टी को कम से कम 150 सीटें मिलेंगी। तीन साल में इन्होंने (भाजपा) चोरी की, 40 फीसदी कमीशन लिया। उन्होंने कहा, हम यहां विशेष शिक्षा क्षेत्र नीति आपको देंगे, जिससे आईआईटी और आईआईएम भी यहां आए। 

कर्नाटक चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में लगातार हलचल बनी हुई है। सभी पार्टियां एक दूसरे पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस में तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है। असल में, गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से की थी। इस पर बीजेपी विधायक ने पलटवार करते हुए सोनिया गांधी पर हमला किया।

बासनगौड़ा यतनाल ने बताया विषकन्या

पीएम मोदी को जहरीले सांप बताए जाने पर आग बबूला कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ बताया। 

विशेष रिपोर्ट-

अजय क्रांतिकारी
‘पॉलिटिकल एडिटर’ -ELE India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here