मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा तहसील के ग्राम बेरछा में कई सालों से नागबाबा जी के मंदिर पर पंडाजी मांगीलाल जी शर्मा द्वारा हर साल चेत्र पंचम पर भविष्य वाणी की जाती है। जिसका इंतजार पूरे साल नेता, व्यपारी, किसान हर किसी को रहता है। जिसे सुनने के लिए सभी हजारो की संख्या में इकठ्ठा होते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि पंडा जी द्वारा की गई भविष्यवाणी सुन कर ही कई व्यपारी तेजी मंदी करते हैं। बरसात कब होगी बोवनी कब करना है, कौन से अनाज में तेजी रहेगी किसमे मंदी रहेगी, देश का राजा कौन होगा, राजा बदलेगा या नहीं बदलेगा, बीमारियों के प्रकोप रहेगा या नही रहेगा तथा सावधानियां क्या रखनी हैं..आदि ऐसे अनेक विषयों पर पंडाजी द्वारा विस्तार से बताया जाता है।
हमारे प्रतिनिधि ने वहाँ आये लोगो से बातचीत कर भविष्यवाणी के बारे मैं जानने की कोशिश की तो लोगो ने बताया कि वो सालो से यहाँ भविष्यवाणी सुनने आ रहे हैं।भविष्यवाणी के अलावा नागबाबा जी के स्थान पर जातरी भी रोज होती हैं और लोग अपनी समस्या को लेकर आते हैं तो उनका निराकरण भी निशुल्क करते हैं। इस साल की भविष्यवाणी श्री पंडा जी मांगीलाल जी शर्मा की जुबानी सुनिए !
विशेष रिपोर्ट-
प्रकाश बारोड़
‘सह-संस्थापक’
एवं ‘स्टेट ब्यूरो चीफ’- मध्य प्रदेश