‘आंचलिक पत्रकार संघ’ के पदाधिकारियों की नियुक्ति और कार्ड वितरण का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

0
167

जावरामध्यप्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ की जिला इकाईयों तथा संभागाध्यक्ष के नेतृत्व में तब्दील करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष रमेश टाक ने जावरा में एक कार्ड वितरण समारोह में संभागाध्यक्ष तथा रतलाम जिलाध्यक्ष के पदों के मनोनयन की धोषणा की । मध्यप्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ की जावरा ईकाई में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,रमेश टाक अध्यक्षता अभय सुराणा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश सोनी,संतोष धभाई, रमेश राठौर थे।

प्रदेशाध्यक्ष रमेश टाक ने अपने वक्तव्य में पत्रकारों के प्रदेश में सबसे वृहद संगठन की बात रखते हुए सभी उपस्थित कलमकारों से कंधे से कंधा मिलाकर इस संगठन को गतिशील बनाने हेतु प्रयास करने की बात रखी उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं तथा उनके निदान हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही। अध्यक्षता कर रहे अभय सुराणा ने संगठन के पदाधिकारियों को जोश से पत्रकारिता करते हुए अपनी लेखनी से समाज तथा आमजन की आवाज को अपने समाचार पत्र के माध्यम से उठाते हुए उसे हल करते हुए अंजाम देना ही उद्देश्य होने की बात पर जोर दिया। कार्यक्रम में 50 से भी अधिक जावरा तहसील सदस्यों को उनके परिचय पत्र वितरण किए गए।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष रमेश टाक ने संभागाध्यक्ष के नेतृत्व की बागडोर अभय सुराणा को सौंपते हुए उन्हें प्रदेश भर में संगठन को सशक्त स्वरुप प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक सदस्यों को संगठन में संलग्न करने के लिए निर्देशित किया। रतलाम जिले के जिलाध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर जावरा के सक्रिय पत्रकार साथी संजय चौधरी को जिलाध्यक्ष पद की कमान सौंपी। उन्हें भी सक्रियता से अपने दायित्वों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया ।

कार्यक्रम में रतलाम,नीमच, मंदसौर के जिलाध्यक्ष,ब्लाक अध्यक्ष,तहसील अध्यक्ष पदाधिकारी तथा अंचलों से भी कलमकारों ने भाग लिया। अध्यक्ष रमेश टाक ने जावरा ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मोइन खान को मनोनीत किया एवं जावरा ब्लॉक की कार्यकारिणी की घोषणा करी जिसमें उपाध्यक्ष अफसर खान,नीरज राठौर, राजेंद्र क्षोत्रिय,महासचिव राजकुमार हरण, सचिव किशोर विजवा, कोषाध्यक्ष लखन पोरवाल, प्रचार प्रसार संयोजक राजकुमार पोरवाल सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश टाक का जावरा इकाई द्वारा शाल श्रीफल एवंसाफा बांधकर सम्मान किया गया इसके साथ ही सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में नीमच जिलाध्यक्ष रमेश राठौर ,मंदसौर जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद रईस,गायत्री प्रसाद शर्मा, तुलसीराम जी राठौर,विनोद पाण्डे,विनोद गुप्ता सुवासरा,
गोपालसिंह मंगोलिया, राजेश सोनी,नाहरु मोहम्मद, संतोष राठौर, किर्ति वर्रा,नाहरु खान,आसीफ अनवर,राहुल दास वैरागी, जितेंद्र दास वैरागी,बंशीलाल पोरवाल,प्रकाश बारोड विनोद देवडा, अर्जुन दायम, नरेंद्र राव,पुनमचन्द धाकड, दीपक सोनी,सुरेश अटोलिया,नागेश्वर प्रजापत,राजु मेवाडा, रामप्रसाद राठौड़ एजाजुद्दीन शेख,शेर खान आदि बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे जिन्हें उनके परिचय पत्र प्रदान किए गए।

संचालन तथा आभार
कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र क्षोत्रिय, तथा आभार मोइन खान ने माना।

विशेष रिपोर्ट- प्रकाश बारोड़ (जावरा, रतलाम, मध्य प्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here